बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-
2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर माई भारत के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा ग्राम मुछाली में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देना था।
कार्यक्रम में पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा और यूथ लीडर अक्षय शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। अक्षय शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल हमारे व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है।”
इस दौरान ग्रामवासियों ने मंदिर परिसर की सफाई की और स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में ओमप्रकाश, शक्तिचंद, तिलकराज, कार्तिक, हितेश, अनु समेत कई अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा।