नूरपुर,भूषण शर्मा:-
पंकज जरयाल का नया गाना “तेरे चर्चे” राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया रिलीज
“भट्टी रे नजारे” व “सूटा रा जोड़ा” गाने को भी खूब सारा प्यार मिला :-राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में वोकेशनल विभाग में कार्यरत जिला चम्बा के भट्टियात निवासी पंकज जरयाल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले नया गीत “तेरे चर्चे” को आज राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के प्रधानाचार्य डा० अनिल ठाकुर द्वारा रिलीज किया गया!पंकज जरयाल ने बताया कि यह अपना तीसरा गाना लेकर आ रहे है। इससे पहले “भट्टी रे नजारे” व “सूटा रा जोड़ा” गाने को भी खूब सारा प्यार दिया है।पंकज जरयाल ने बताया कि हिमाचली संस्कृति पर आधारित इस गाने को प्राकृतिक सुंदरता निश्चित तौर पर चार चांद लगाएगी, दर्शक इस गीत संग इस पर फिल्माए गए सुंदर दृश्यों को भी खूब पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा गाना है। इससे पहले “सूटा रा जोड़ा ” गाने को भी खूब सारा प्यार दिया है। इस गीत को अवी भारद्वाज ने लिखा और कम्पोज किया है,जबकि म्यूजिक विमल स्टूडियो कुल्लू के डायरेक्टर अजय विमल ने दिया है, गाने का फिल्मांकन अमन राजपूत व सोनू राजपूत ने किया है। महक,पायल,रीमा,तम्मना,ज्योति, डिंपल,कामना अभिनाषा ने इस गाने में पहाडी डांस किया है और साथ में भारती कौशल और पंकज जरयाल ने अहम किरदार निभाया है। इस गीत के प्रोड्यूसर अंकुश जरयाल स्टूडियो (टुण्डी) हैं।
प्रधानाचार्य डा० अनिल ठाकुर ने कहा की गीत संगीत अपनी भाषा लोक संस्कृति, परंपराओं को जीवित रखने व अन्य संस्कृतियों से सांझा करने का बेहतरीन माध्यम है। पंकज जरयाल को इस मौके पर उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं दी!