बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-
उपमंडल बंगाणा की पंचायत ढयूंगली के गांव नेरी के मुक्तिधाम गोविंद सागर के किनारे पौधारोपण प्रधान कमल सिंह की देखरेख में किया किया । स्थानीय बुजुर्गों इस पौधारोपण में बहुत ही सहयोग दिया ।कमल सिंह ने कहा कि गर्मियों में जंगल जल रहे थे और बारिश भी नहीं हो रही थी । प्रदेश सरकार के निर्देशा अनुसार हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक पौधे लगाने पर ध्यान दिया जा रहा है ।जिसके तहत मुक्तिधाम गांव नेरी में पौधारोपण गांव वासियों के सहयोग से किया गया ।
पंचायत प्रधान कमल सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से वातावरण साफ सुथरा होगा और पौधों से ऑक्सीजन भी शुद्ध मिलेगी व वन संपदा में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पौधारोपण तो हर बर्ष होता है ।लेकिन उनकी देखभाल करना भी जरूरी होती है अगर देखभाल नहीं होगी तो फिर जितने भी पौधारोपण कर लो इसका लाभ नहीं होगा ।
इस लिए हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने हैं । इस अवसर पर वार्ड पंच उर्मिला ठाकुर ,नसीब सिंह राणा किशन सिंह मैहर ,ज्ञानचंद , जितेंद्र सिंह राजू बलविंदर कानूगो ,भूतपूर्व सैनिक सुरेश ठाकुर, राजेश कुमार ,इशू ,सुख देवी ,रतनी देवी ,नरेश कुमार ,सुरेश कुमार पुरुषोत्तम शर्मा इत्यादि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।