धर्मशाला ,राकेश कुमार :-

पटवारी 20 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार,स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नार्थन रेंज धर्मशाला की टीम ने एक पटवारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने बताया कि पटवार सर्कल अंबाड़ी तहसील नगरोटा बगवां में कार्यरत पटवारी कपिल देव ने को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नगरोटा बगवां के मनोज कुमार ने इस संबंध में शिकायत की थी कि पटवारी ने उनसे एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। जिस पर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाकर पटवारी को मनोज कुमार से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस संदर्भ में आगामी छानबीन जारी है।