लोकेशन -नूरपुर भूषण शर्मा
नूरपुर पुलिस की सतर्कता से पठानकोट से किडनैप किया बच्चा हुआ बरामद
औन्द-सुल्याली रोड पर गाड़ी हुई बरामद
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने दी मीडिया को जानकारी
चक्की पुल के नीचे छुपाया गया था बच्चा
कंडवाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पाया गया गाड़ी का नूरपुर में प्रवेश
कल दोपहर स्कूल से लौटते वक्त किया गया था बच्चे को किडनैप
सोशल मीडिया में बच्चे के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज जोरदार तरीके से हुआ था वायरल
पठानकोट पुलिस और नूरपुर पुलिस के कॉर्डिनेशन से हुआ बच्चे का बचाव
पुलिस ने अपरहित बच्चे को किया परिजनों के हवाले
सुल्याली क्षेत्र के स्थानीय युवकों के सहयोग से घुप्प अंधेरे में मिली बच्चे को ढूंढने में पुलिस को कामयाबी
गाड़ी से बरामद बैग में रखे कागजात से हुई आरोपी की पहचान
गाड़ी में लगा नम्बर निकला जाली
नूरपुर के गेही लगोड़ का निवासी है आरोपी
एक अन्य आरोपी भी है वारदात में शामिल
अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है आरोपी
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
बाईटअशोक रत्न,एसपी, पुलिस जिला नूरपुर