Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKपति पत्नी के झगड़े में प्रवासी की मौत

पति पत्नी के झगड़े में प्रवासी की मौत

दौलतपुर चौक , संजीव डोगरा :-मवा कोहला में पति पत्नी के झगड़े में प्रवासी की मौत
क्षेत्र के मवा कोहला में प्रवासी मजदूरों के झगड़े में एक मजदूर की दुःखद मौत का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद लगभग अढ़ाई बजे झुग्गी झोपड़ियों में मवा कोहला में रह रहे मजदूर दंपती आपस में झगड़ रहे थे,

तभी मौके पीआर मौजूद साथी मजदूर जो कि आरोपी का रिश्ते में साडू भी था,ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने तैश में आकर साडू पर लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे वह बेसुध होकर वहीं गिर गया।अन्न फानन में उसे सीएचसी दौलतपुर चौक लाया गया लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शत्रुघ्न सपुत्र राम निवास उम्र 44 वर्ष गांव वरहा जिला हरा बिहार के रूप में। हुई है जबकि मौके से फरार आरोपी की पहचान छठू महतो जिला सारण बिहार के रूप में हुई है। मृतक एवम आरोपी मवा कोहला में अप रिश्तेदारों के साथ रह कर क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे।

लेकिन दिन के समय पति पत्नी की आपसी लड़ाई में कूदे रिश्ते में साडू द्वारा अपने दूसरे साडू के सिर पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।उधर सूचना मिलते ही दौलतपुर चौक पुलिस मौके पीआर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। एसपी ऊना ने बताया कि मवा कोहला में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने घटना की जांच एवम आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!