Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeCHAMBAपधर के कुन्नू-कुफरी सड़क पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी ऑल्टो कार

पधर के कुन्नू-कुफरी सड़क पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी ऑल्टो कार

मंडी कुलभूषणं चबबा ;- पधर के कुन्नू-कुफरी सड़क पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी ऑल्टो कार कुफरी के चौंरा के समीप पेश आया हादसा, एक महिला की मौत, तीन घायल घायलों का अस्पताल में उपचार जारी डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की मामले की पुष्टि, कहा – पुलिस कर रही मामले की जांच।

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में मंडी जिला पधर पुलिस थाना के तहत कुन्नू-कुफरी सड़क पर चौंरा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चार लोग ऑल्टो कार नंबर एचपी 76-4748 पर सवार होकर कुन्नू से कुफरी की ओर जा रहे थे जैसे ही कार कुफरी के चौंरा के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 120 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। और अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया की हादसे में एक महिला की मौत जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!