जवाली राजेश कतनौरिया:-पुलिस थाना जवाली के अधीन पंचायत पनालथ में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान पृथ्वी उर्फ मिंटू (30) पुत्र कर्म चंद निवासी घाड़ के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पृथ्वी उर्फ मिंटू ने शुक्रवार को घर में जहरीली दवाई का सेवन कर लिया तथा उसकी तबीयत बिगड़ते देख परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल जवाली में ले आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस मौका पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !