Thursday, December 12, 2024
Google search engine
Homeपांवटा साहिबपांवटा साहिब में शुरू हुई राज्यस्तरीय अंडर 19 छात्र खेल कूद प्रतियोगिता

पांवटा साहिब में शुरू हुई राज्यस्तरीय अंडर 19 छात्र खेल कूद प्रतियोगिता

पांवटा साहिब न्यूज :-

पांवटा साहिब में शुरू हुई राज्यस्तरीय अंडर 19 छात्र खेल कूद प्रतियोगितापांवटा साहिब के बॉय स्कूल तारूवाला में छात्रों की राज्यस्तरीय अंडर 19 खेल कूद प्रतिगोगिताओं की शुरुआत हुई। प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी 12 जिलों और 4 स्पोर्ट्स होस्टल के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पांवटा साहिब में स्कूली खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ। यहां प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर से आए 600 छात्र खिलाड़ी जोहर दिखाने के लिए जुटे हैं। 65वीं अंडर 19 प्रदेश स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के चार खेल छात्रावासों के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता अगले 4 दिनों तक चलेगी और 7 अक्टूबर को समापन होगा। यहां से चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रदेश स्तरीय खेलों का शुभारंभ प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी, साथ ही सफलता का मंत्र भी दिया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पढ़ाई और खेलो का बराबर महत्व है और दोनों क्षेत्रों में सफल होने के लिए मेहनत ही एकमात्र उपाय है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की सुरक्षा दीवारों और खेल मैदान के लिए बजट देने की भी घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!