नालागढ़,महेश गौतम
सुरजीत चौधरी पार्षद बद्दी स्थानीय निवासी आर.एल वर्मा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नालागढ़ पार्षदों ने सरकार से बीपीएल के सर्वे करवाए जाने की करी माँग पिछले 25 सालों से बीपीएल का सर्वे ना होने से मारा जा रहा है ग़रीबों का हक़ अयोग्य परिवार के ख़ुद काटूँगा नाम,लोग चाहे नाराज़ हो जाये पर ग़रीबों को दूँगा उनका हक़:महेश गौतम पूर्व प्रधान व वर्तमान पार्षद,
नालागढ़ में बीपीएल के सर्वे करवाए जाने की माँग अब ज़ोर पकड़ने लगी है लोगो का कहना है की पिछले 25 वर्षों से सरकार व नगर परिषद द्वारा बीपीएल का सर्वे नहीं करवाया गया है जिसके कारण ग़रीब परिवार अभी भी बीपीएल कार्ड बनवाने से वंचित रह गये है और जिन लोगो के पिछले 25 वर्ष पहले बीपीएल कार्ड बने है वो इतने सालों में अब इतने समर्थ हो गये है की उनके पास तीन तीन मंज़िला मकान,बड़ी बड़ी गाड़ियाँ व अन्य सुख सुविधा के साधन उपलब्ध है लेकिन फिर भी वह लोग बीपीएल कार्ड की सुविधा ले रहे है और जो ग़रीब परिवार है जो अपना पालन पोषण बड़ी मुश्किलों से कर रहे है
वो अभी भी बीपीएल कार्ड से वंचित है जिसका मुख्य कारण सरकार द्वारा सालों से बीपीएल का सर्वे ना करवाया जाना है नगर परिषद में पार्षद चाहे तो अयोग्य पात्र का नाम काट कर योग्य पात्र का नाम डाल सकते है परंतु अपनी वोटों के चलते आज तक कोई भी पार्षद यह कदम नहीं उठा पाया है ऐसा ही हाल नगर परिषद बद्दी का है वहाँ भी कई ऐसे परिवार है जिनका नाम बीपीएल कार्ड में होना चाहिए परंतु सर्वे ना होने के चलते वह भी बीपीएल कार्ड की सुविधा नहीं ले पा रहे है
वार्ड नंबर 6 नालागढ़ के पार्षद महेश गौतम ने अब यह फ़ैसला किया है की वह अपने वार्ड व अन्य वार्डों में अयोग्य परिवार का नाम ख़ुद बीपीएल कार्ड से कटवायेंगे और योग्य परिवार का नाम उनकी जगह डालेंगे उन्होंने कहा की वह वार्ड में जाकर ख़ुद जाँच पड़ताल करेंगे की जिनका बीपीएल कार्ड में नाम है क्या सही में वह इसके हक़दार है या नहीं उन्होंने कहा ऐसा करने से कुछ परिवार उनसे नाराज़ जरूर होंगे परंतु ग़रीब परिवार जिनको ज़रूरत है उनको उनका हक़ मिलेगा उन्होंने कहा की सभी पार्षदों को अपने वार्ड में ऐसा करना चाहिए मैं शुरुआत कर रहा हूँ हो सकता है और पार्षद भी अपने वार्ड में ऐसा कदम उठाये अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो मैं धरना प्रदर्शन करने में भी गुरेज नहीं करूँगा नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी आर.एल वर्मा का कहना है की पार्षद ख़ुद चाहे तो किसी का भी नाम काटकर उसकी जगह दूसरे व्यक्ति का नाम बीपीएल कार्ड के डलवा सकता है