Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHपीएमश्री में 324 करोड़ से स्मार्ट बनेंगे 180 स्कूल

पीएमश्री में 324 करोड़ से स्मार्ट बनेंगे 180 स्कूल

हिमाचल ख़बर :-पीएमश्री में 324 करोड़ से स्मार्ट बनेंगे 180 स्कूल राइजिंग इंडिया बनाने को केंद्र सरकार हर स्कूल को देगी 1.80 करोड़ रुपए का बजट


प्राइम मिनिस्टर स्कूल्स फार राइजिंग इंडिया यानि पीएमश्री में हिमाचल प्रदेश के चयनित 180 स्कूल 324 करोड़ से स्मार्ट बनेंगे। राइजिंग इंडिया के स्कूल बनाने को केंद्र सरकार हर चयनित स्कूल को एक करोड़ 80 लाख का बजट प्रदान करेगी। इससे स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के तहत स्मार्ट क्लास रूम-लैब, स्पोट्र्स ग्राउंड, ग्रीन स्कूल बनाने, सोलन पैनल सिस्टम स्थापित करने सहित अन्य उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। केंद्र सरकार की ओर से देश भर में चयनित 14 हजार 500 स्कूलों की 2027 तक तस्वीर बदलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अब जल्द ही पहली किस्त के रूप में इन्फ्रास्ट्रक्चर के बेसिक डिवेलपमेंट के लिए सितंबर-अक्तूबर माह में स्कूलों को समग्र शिक्षा के तहत पैसा मिल जाएगा। पीएमश्री योजना के अंतर्गत प्रदेश में 180 स्कूलों का चयन किया गया है, इनमें राज्य के 56 प्राइमरी, पांच माध्यमिक और 119 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।


इन स्कूलों में अति आधुनिक स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि ये स्कूल राज्य के बाकि शिक्षण संस्थानों के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य कर सकें। उक्त स्कूल अपने ब्लॉक के मेंटर स्कूल भी होंगे, जिसमें सुविधाएं विकसित होने पर ट्रेनिंग सहित अन्य संचालन भी उक्त से ही हो पाएंगे। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2022 के अंतर्गत चलाए जाने वाले इन स्कूलों में ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। देश भर में ऐसे 14 हजार 500 पीएमश्री स्कूल खोले गए हैं, जिसमें केंद्र द्वारा हिमाचल के 180 स्कूल इस योजना में लिए गए हैं। पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!