नूरपुर, भूषण शर्मा:-
पीएम श्री बीटीसी स्कूल नूरपुर में आज रंगोत्सव कार्यक्रम मनाया गया,पांच ब्लॉक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा,भिन्न-भिन्न प्रकार की 6 एक्टिवीटीयों पर बच्चों में कंपीटिशन करवाया गय,विजेता व उपविजेता रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर किया प्रोत्साहितपीएम श्री बीटीसी स्कूल नूरपुर में आज रंगोत्सव कार्यक्रम मनाया गया! जिसमें पांच ब्लॉक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया! कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न प्रकार की 6 एक्टिवीटीयों पर बच्चों में कंपीटिशन करवाया गया तथा विजेता और उपविजेता रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया!कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल केसी दियोल ने बताया कि हमारे स्कूल में जोनल लेवल पर रंगोत्सव कार्यक्रम मनाया गया है! जिसमें नूरपुर ,राजा का तालाब, ज्वाली फतेहपुर, व इंदौरा ब्लाक के बच्चों ने भाग लिया!उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्ता 6 एक्टिविटीज पर बच्चों में कंपटीशन करवाया गया है!जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विजेता व उपविजेता रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया गया है!प्रिंसिपल केसी दियोल ने इस मौके पर आए हुए मेहमानों व भिन्न-भिन्न स्कूलों से पहुंचे अध्यापकों तथा अतिथियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी किया!इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी अजय कुमार सहोत्रा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि विजेता बच्चों के साथ-साथ वह सभी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है!
इस मौके पर पीएम श्री बीटीसी स्कूल प्रधानाचार्य के सी दियोल, खंड शिक्षा अधिकारी अजय सहोत्रा , डाइट अधिकारी डॉ जोगिंदर सिंह, कुलदीप पठानिया, अजय कुमार, राजेश,संजीव पटियाला प्रवक्ता वाणिज्य,रुचिका महाजन, सीमा कटोच, कन्नू प्रिया, रंजना,रूचि समकड़िया मुख्य रूप से शामिल रहे!