चम्बा काकू खान :-कियाणी में एकदिवसीय छिंज मेले की धूम,विजेता टीम को
ग्यारह हजार देकर किया सम्मानित नगर संवाददाता-चंबा ग्राम पंचायत कियाणी में शनिवार को एकदिवसीय छिंज मेला धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वालीबाल के अलावा दंगल के मुकाबले करवाए गए। वालीबाल के फाइनल में पुखरी ने कियाणी को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मेला कमेटी की