ऊना,भारत भूषण:- कोटला कलां के पुनीत सैनी को बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी टीम में साइड आर्म थ्रोअर नियुक्त किया,अपने चयन पर बोले पुनीत, बीस वर्षों की कड़ी मेहनत का मिला फल
जिला ऊना के कोटला कलां के पुनीत सैनी को बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के स्टाफ में नियुक्ति है। पुनीत को मिले संदेश में बीसीसीआई ने उनकी मेहनत और लग्न को देखते हुए रणजी टीम के लिए बतौर साइड आराम थ्रोअर नियुक्त किया है। पुनीत ने कहा कि वह लगातार 15 वर्षों तक जिला स्तर से लेकर हिमाचल क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज खेलते रहे हैं ओर पिछले पांच वर्षों से लगातार जूनियर क्रिकेट टीम के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेरी काबिलियत देख बीसीसीआई ने मुझे अब रणजी टीम के लिए साइड आराम थ्रोअर नियुक्त किया है। पुनीत ने अपनी नियुक्ति के लिए बीसीसीआई पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है।
पुनीत के पिता सतपाल सैनी और माता संतोष सैनी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा क्रिकेट की ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुनीत इससे भी आगे बढ़कर क्रिकेट में अपना योगदान देता रहेगा।