Thursday, October 3, 2024
Google search engine
Homeस्वारघाटपुरी शानो‌ शोकत से संपन्न हुआ दो दिवसीय सायर:-मेला

पुरी शानो‌ शोकत से संपन्न हुआ दो दिवसीय सायर:-मेला

सवारघाट,सुभाष चंदेल:-पुरी शानो‌ शोकत से संपन्न हुआ दो दिवसीय सायर मेला श्री नैना देवी जी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्वाहण के अंतर्गत पडते प्राचीन मंदिर ज्वाला देवी के गांव जाला देवी में हर साल की तरह लगने वाला दो दिवसीय सायर मेला पुरी शानो शौकत के साथ संपन्न हो गया बताते चलें कि चिरकाल से चला आ रहे इस मेले में दुर दुर से भक्त मां के दर पर नतमस्तक होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते है ये मां ज्वाला देवी हिमाचल के साथ साथ पंजाब हरियाणा दिल्ली के लोंगों की कुल देवी है हर साल सायर पर लगने वाले मेले में लोग अपनी मक्की की फसल के भठ्ठे मां के दरबार में अर्पित करते है और फिर मक्की को खाना शुरु करते है1

स्थानीय भाषा में मक्की के भठ्ठे को कुकडी कहते है इस मेले में विभिन्न प्रकार के व्यजनों के स्टाल‌ लगते है और लोग भी बडे चाव से इन व्यजनों का आनंद लेते है मेले में मनियारी बर्तन होजरी मोबाइल एसेसरी के अलावा कई तरह कि दुकाने सजी हुई थी और लोग भी जमकर खरीददारी कर रहे थे मेलें में लगे झुले‌ मेले‌ कि शोभा बढाये हुये थे स्थानीय मेला कमेटी ने इस मेले को लेकर विशेष तैयारीयां कि हुई थि मंदिर को जाने वाले सडक जो कि छांबभुजान से लेकर जाला देवी तक जाती हैं कचचि है गाडियों को छांब भुजान तालाब के पास हि डरोप,करना पडता है अगर कंहि बारिश पड जाये तो स्थिति अंतयंत गंंभिर हो जाति है और‌ लोगों को कीचड भरे रास्ते से मंदिर के लिये जाना पडता है स्थानीय पंचायत के प्रधान बहादुर सिंह उप प्रधान जगत राम ठाकर के साथ हि मंदिर कमेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से आग्रह किया है कि हजारों लोगों कि श्रदा का केंद्र मां ज्वाला देवी जाला देवी को जाने वाली सडक को सुधारा जाये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!