Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeNurpurपुलिस जिला नूरपुर की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

पुलिस जिला नूरपुर की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

नूरपुर,भूषण शर्मा:-पुलिस जिला नूरपुर की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,24 मील नजदीक जौटा मे गुप्त सुचना के आधार पर गाड़ी 10 Temp TO424CH6911A (Swift डिजायर कार में सवार दो लोगों के कब्जे के से 03 किलो 575 ग्राम चरस की बरामद

-पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल लाई गईं हैं!मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया की में पुलिस थाना नूरपुर के अधीन मुकाम 24 मील नजदीक जौटा मे गुप्त सुचना के आधार पर गाड़ी 10 Temp TO424CH6911A (Swift डिजायर कार में सवार दो लोगो भुपिन्द्र ठाकुर पुत्र छप्पे राम निवासी भुमतीर, तहसील व जिला कुल्लु व जितेन्द्र ठाकुर पुत्र हरि चंद निवासी भुमतीर, तहसील व जिला कुल्लु के कब्जे से 03 किलो 575 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 233/24 अधीन धारा 20, 25,29 ND&PS Act के अधीन पंजीकृत करके दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!