ऊना,ज्योति स्याल:-आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद ऊना में चल रहे योग शिवर कार्यक्रम के समापन पर पहुचे, इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि,योग का ज्ञान देश के कोने-कोने तक पहुंचे और सबसे खुशी की बात यह है कि योग को लेकर जो टूर्नामेंट होने शुरू है इससे योग और विस्तार प्रचार प्रसार भी हो रहा है योग के प्रति लोगों के और रुचि भी बढ़ रही है और योगासन इसको अब एक खेल के रूप में लिया जाता है और जब मैं खेल मंत्री था उसे समय ही हमने इसको आगे बढ़ाने को और काम किया
मुझे प्रशांत है इस बात की कि हमारे यहां पर एक शानदार आयोजन किया गया जहां 32 राज्य और केंद्र शासित राज्य से यहां पर लगभग 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया है सभी का देवभूमि हिमाचल प्रदेश में स्वागत अभिनंदन करता और सभी आयोजन का आभार प्रकट करता हूं उन्होंने वर्षों से योग योग को बढ़ाने का काम किया है आचार्य जी हो सपना बहुत कम क्योंकि आचार्य महेंद्र जी है योगाचार्य रामन जी उनकी टीम ने हमारे नरेंद्र रात्रि जी युवा नेता भी हैं यह भी वर्षों से उनके साथ जुड़े हैं किस दिखता है
कि अगर हम सब प्रयास करें तो योग को बढ़ावा भी मिलेगा लोग स्वस्थ भी रहेंगे और खेलों को बल देंगे। किसी न किसी ज्ञान देने की आदत कुछ राजनीतिक दलों की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए और कुछ लोग जो जेल में काफी लंबा समय विताकर आए भ्रष्टाचार को लेकर आज अपनी खिसकती हुई जमीन को बचाने के लिए इस तरह की बयान बाजी तक सीमित है ।