Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHपूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के कार्यालय में आयोजित हुआ वृहद रक्तदान शिविर

पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के कार्यालय में आयोजित हुआ वृहद रक्तदान शिविर

हुआ

अल्मोड़ा,गोविन्द रावत:-

अल्मोड़ा- भारत की आजादी के 78 वें वर्ष के शुभ आगमन पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में आज उनके कार्यालय लोअर माल रोड में जिला चिकित्सालय के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने भारी संख्या में बढ-चढ कर भागीदारी की तथा स्वेच्छा से रक्तदान किया।इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने कहा कि रक्तदान से आप कई जिन्दगियों को बचा सकते हैं।यह रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है और उसके जीवन को सुरक्षित बनाने के साथ ही उन्हें उनकी गम्भीर स्थिति से उबरने में मदद करता है।उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान सिर्फ बीमार या दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद हीं नहीं करता बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी भरा कदम भी उठाता है।साथ ही रक्त दानकर्ता के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।ब्लड बैंकों में आवश्यकता के अनुसार ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है

इसलिये हमें लोगों की मदद के लिये अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिये।श्री कर्नाटक ने सर्वप्रथम रक्तदान कर युवाओं आदि को प्रेरित किया जिसके फलस्वरूप भाष्कर सिंह बिष्ट,कृष्णासिंह,कैलाश भट्ट,अमरनाथ सिंह रजवार,अनुज वर्मा,कुन्दनसिंह,जाविर अली,हरीश मर्तोलिया,भाष्कर पाण्डे,रोहित शैली,सुधीर कुमार,गौरव काण्डपाल,लालसिंह,अभिषेक धपोला,ललित सिंह,हिमांशु कनवाल,भूपेश चन्द्र पाण्डे,कमलेश कुमार,भाष्कर सिहं,हयात सिंह बिष्ट,करन बिष्ट,दिनेश सिंह भोजक,भूपेन्द्र सिंह भोजक,रघुबीर सिंह मेहता ,दिगपाल सिंह,पंकज मेहता,अमित तिलारा,आशीष बिष्ट,तेजस पंत आदि द्वारा रक्तदान किया गया। कर्नाटक ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल चालीस यूनिट रक्त जमा हुआ।इस शिविर में जिला चिकित्सालय अल्मोडा के चिकित्सक,तकनीशियन,नर्स,स्टाफ तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति,पत्रकार बन्धु ,किशन गुरूरानी आदि लोग मोजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!