दौलतपुर चौक ( संजीव डोगरा ) :- गगरेट विधानसभा क्षेत्र के डंगोह खास में भारत रत्न और पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अटल जी के चित्र के आगे श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला पार्षद सुशील कालिया ने कहा कि यह अटल जी का शताब्दी वर्ष है, और पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके महान योगदान का स्मरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को सस्ता अन्न और अन्त्योदय जैसी योजना को प्रारम्भ करने वाले, भारत को आणविक शक्ति के रूप में विकसित करने वाले,सैनिकों को सही सम्मान देने वाले ऐसे श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन कर याद किया गया ताकि युवा पीढ़ी उनके पदचिन्हो पर चल सके। उन्होंनेअटल जी के प्रधानमंत्री काल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उनकी दूरदृष्टि का प्रतीक है।
इस योजना ने हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों को सड़क नेटवर्क से जोड़कर ग्रामीण विकास को नई दिशा दी। उनके प्रयासों से हिमाचल के लगभग हर गांव को सड़कों से जोड़ा गया, और उनके द्वारा प्रदान किए गए विशेष आर्थिक पैकेज ने प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, जिस वजह से हिमाचल के लोग उन्हें कभी नहीं भूला सकते।उन्होंने कहा कि आज हर वूथ पर भाजपा कार्यकर्ता जुटकर उनके शताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैँ।पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने अटल जी की कविताओं और साहित्यिक रचनाओं को याद करते हुए बताया गया कि वे न केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे, बल्कि एक संवेदनशील कवि भी थे। हिमाचल प्रदेश से उनके विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा गया कि वे इसे अपना दूसरा घर मानते थे। भाजपा नेता राजेश डोगरा ने कहा कि पोखरण में ऐतिहासिक परमाणु परीक्षण का नेतृत्व कर भारत को एक सशक्त आणविक शक्ति बनाने का श्रेय भी उन्हें जाता है। वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य गुलाम मोहम्मद ने कहा कि उनके अद्वितीय नेतृत्व और त्याग को देशवासी सदैव याद रखेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने अटल जी को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विशाल शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, देवेंद्र जसवाल,डीएसपी रमेश जसवाल,प्रवीण ठाकुर,भगवान सिंह, पाल जसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।