Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeUna Newsपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती आज

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती आज

ऊना:-पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर आज पूर्व बीजेपी अध्यक्ष, एवम ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बीजेपी जिला कार्यालय दीपकमल में कार्यकर्ताओं संग अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के देश के लिए योगदान को याद किया.इस मौके पर सतपाल सिंह सती ने कहा कि लोग उनके शतायु होने की कामना करते थे. अटल बिहारी वाजपेई जीवन के 100 वर्ष नहीं देख पाए लेकिन आज उनकी 100 वीं जयंती मना रहे हैं.

उंन्होने पोखरण में परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि सारा विश्व देखता रह गया और अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने परमाणु परीक्षण करके दिखाया. उन्होंने कहा कि अपने शासन के दौरान अटल बिहारी वाजपेई ने जिस तरह से शासन चलाया उसी को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.प्रधानमंत्री होते हुए भी अटल बिहारी वाजपेई हिमाचल आया करते थे. हिमाचल में उन्होंने घर बनाया. सतपाल सत्ती ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने ही अटल टनल जैसी बड़ी सौगात लाहौल के लोगों को दी थी. उन्होंने कहा 100वीं जयंती के मौके पर वह उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हैं. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!