जवाली ,राजेश कतनौरिया :-ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बनोली खास के पूर्व प्रधान बलवंत सिंह पटियाल नै नवरात्रों के पावन अवसर पर आज एक भजन रिलीज किया है जिसका नाम है ( जपेया कर शाम सवेरे ) ! उन्होंने बताया कि इस गाने की शुटिंग कोटे वाली माता मंदिर गुरियाल मैं ,
ऐतिहासिक शिव मंदिर मठोली जसूर व रते घरे वाली माता कि है ! जपेया कर शाम सवेरे के गाने को म्यूजिक उस्ताद गुले शाह और जगदीश योगी पठानकोट द्बारा किया गया है ! इसके साथ सह गायक देव सूफी लाडला ने भी अपनी भूमिका निभाई है ! पटियाल नै बताया कि इससे पहले मैंने आकाशवाणी मैं भी भजन भेंट भी गाये है !अब तक मैं लगभग 20 आडियो विडियो गाने गा चुका हूं ! मेरे तीन गाने लोगों द्बारा काफ़ी पसंद किए गये थे जिनका नाम ( नागनी माता – बीच भडबार दे नागनी मां बसे )। वहीं दूसरा पहाड़ी गाना ( देयां मेरा बिजलू दराट ) ! तीसरा भजन है (यशोदा देया लाडलेया ) बलवंत पटियाला नै बताया मेरा एक और भजन ( शिव भोले शंकर का भजन) दीवाली के दो दिन वाद रिलीज हो रहा है !