Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeGAGRETपूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने चलेट में कंजक पूजन कर किया कार्यालय...

पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने चलेट में कंजक पूजन कर किया कार्यालय उद्घाटन

गगरेट,दीपक जसवाल:-पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने चलेट में कंजक पूजन कर किया कार्यालय उद्घाटन,उपमंडल गगरेट के अंतर्गत चलेट गाँव मेंभाजपा नेता एवं पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने विधिवत हवन डालकर भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। Iश्री दुर्गा अष्टमी के अवसर पर चैतन्य शर्मा ने 51 कंजको का विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर शुभाशीष प्राप्त किया। कार्यालय के उद्घाटन के

अवसर पर चैतन्य शर्मा ने पूर्व भाजपा नेता स्वर्गीय ठाकुर होशियार सिंह को याद करते हुए कहा कि चलेट का भाजपा कार्यालय उनकी सेवाओं को समर्पित किया गया है वैसे भी चलेट विधानसभा गगरेट के दो मुख्य सड़को मुबारिकपुर रोड़ और गगरेट का संगम स्थल है जहां भाजपा कार्यकर्ता आसानी से पहुंच कर अपनी बात भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने इस दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा में भाजपा को मिली बम्पर जीत पर बधाई दी और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व पर देश की जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव राजू,अजय ठाकुर, महामंत्री,कुंदन,राकेश शर्मा, बृज बाला सूद,विक्की, किरण,पूनम, तरसेम,दीपक दत्ता, कमलेश, कपिल लखनपाल इत्यादि उपस्थित रहे।पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा कंजक पूजन करते हुए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!