मनोज डोगरा ,तलमेहड़ा:-पोल पर काम करते समय लाइनमैन को लगा करंट विद्युत उपमंडल बंगाणा के तलमेहडा सर्कल के लाइनमैन संजीव कुमार को सोमवार देर शाम गांव ठंठूह में जंपर को ठीक करते इंडक्शन ज्यादा होने की वजह से अचानक लाइनमैन को करंट लग गया। और उसके नीचे गिरने से बाजू और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार निवासी भिंडला विद्युत विभाग तलमेहड़ा में असिस्टेंट ऑफ लाइनमैन( एएलएम) के पद पर कार्यरत है। सोमवार को देर शाम गांव ठंठूह में 132 केवी लाइन के जंपर को ठीक करते समय अचानक लाइनमैन को करंट लग गया और नीचे गिरने से उसके बाजू और पीठ पर गंभीर चोटें आई है। सूचना मिलने पर बिजली विभाग बंगाणा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।वहीं लाइनमैन के परिजनों को उसका उपचार करवा कर उसके घर भेज दिया गया है ।