ऊना,ज्योति स्याल:- आज ऊना विकास खण्ड के अंतर्गत गांव लमलेहड़ा केंद्र में प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला की प्रभारी बी. के. आशा बहन, मैहतपुर केंद्र सें बबिता बहन, अम्ब केंद्र से रीतू बहन, सवारी टकोली केंद्र से हरजीत बहन के साथ डॉ किरण शर्मा ने मंच को सुशोभित किया। बड़ी संख्या में जिला के विभिन्न भागों सें बी के पुरूष, व महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सहज राजयोग व ईश्वरीय ज्ञान पर ब्रह्मकुमारीज बहनों ने अपने अपने प्रवचनों से उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया व दैनिक जीवन में इसको अपनाने की विधि को सरल ढ़ग से ही समझाया। ताकि हम पवित्र बनकर आदर्श जीवन मूल्यों को अपना कर सुखी व आन्नदमय जीवन भोग सकें।
जिला की प्रभारी बी. के. आशा बहन ने रक्षा बंधन पर्व पर अपने सम्बोधन में कहा कि यह एक अनोखा पर्व है। यह भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करनें वाला और भाई बहन के वैश्विक रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार हैं। इस अवसर पर रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व बहन भाई के मस्तख पर चंदन का तिलक लगाती हैं। जो शुद्ध, शीतल और सुंगधित जीवन जीने की प्ररेणा देता है। राखी सदा राइट हाथ की अनामिका तरफ बांध जाती है जोकि हमे भी श्रेष्ठ कर्म करनें की प्ररेणा देकर दुखी व अशांत से हमे सुरक्षित रखती है। इस अवसर सभी को प्रशाद स्वरूप ब्रह्म भोज करवाया गया।
मैहतपुर केंद्र की प्रभारी ब्रह्मकुमारी बबिता बहन ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया व ईश्वरीय कार्यो मे सहयोग करने के साथ-साथ पवित्र जीवन जीने के लिए अपनी स्थिति को सहज राजयोग सें बनाने पर बल दिया।