दौलतपुर चौक :- ( संजीव डोगरा )अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया को ऑर्डिनेटर अनिल गोयल ने कहा है कि हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही सुख की सरकार आम जनता की सरकार है। दो साल में सरकार ने जो काम किये वो जनहित के थे। बेशक सरकार के कामों से विपक्ष को तकलीफ है मगर आम जनता इसे अपने हक में मानती है। यही वजह है कि प्रदेश में हुए उपचुनाव में जनता ने खुलकर कांग्रेस सरकार का साथ दिया। गोयल ने कहा कि दो साल में सरकार ने कई मुश्किलें देखी और उनका डटकर सामना की। ये मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की खासियत है जो हमेशा से योद्धा की तरह लड़े और आगे बढ़े हैं।
पहले संगठन में और अब सरकार में रहकर उन्होंने प्रदेश की जनता को दिखा दिया है कि वो जनहित के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनमानस से मुख्यमंत्री ने बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की है क्योंकि ये सुविधा उस वर्ग के लिए ही होनी चाहिए जो समर्थ नहीं हैं। जिन लोगों में सामर्थ्य है उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए। ऐसे कई उदाहरण पूर्व में भी मुख्यमंत्री सुक्खू ने सामने लाये हैं। गोयल ने कहा कि विपक्ष को भी अपनी बिजली सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए ताकि जनता में संदेश जाए। इस समय सरकार जो भी कदम उठा रही है वो पूरी तरह से हिमाचल के हित में और जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोगों को ये महसूस हो रहा है को सीएम जो करेंगे प्रदेश व जनता के हित में करेंगे। इसी वजह से विपक्ष परेशान है जिसके नेताओं को कुछ भी सूझ नहीं रहा है और वो नेता बेतुकी बयानबाजी करने में लगे हैं।