Sunday, December 22, 2024
Google search engine
Homebaddiप्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध:-हर्षवर्द्धन चौहान

प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध:-हर्षवर्द्धन चौहान

बद्दी ,स्वास्तिक गौतम:-

उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हर्षवर्द्धन चौहान नालागढ़ स्थित राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भवन नवीनीकरण के लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार जहां एक ओर शिक्षा अधोसंरचना को मज़बूत करने पर बल दे रही है वहीं दूसरी ओर भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप नए पाठ्यक्रम भी आरम्भ किए जा रहे है।उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के अनुरूप संस्कार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही युवा पीढ़ी को उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती है।हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि सोलन ज़िला ने देश में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंझोली के घीड़ तथा तेलीवाल गांव में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें निकट भविष्य में कई इकाईयां स्थापित होंगी। इसके निर्माण से प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने और उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार यथासम्भव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पाठशाला भवन के नवीनीकरण पर सन फार्मा द्वारा सामुदायिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत लगभग 12 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय को आठवीं तक स्तरोन्नत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया और सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आग्रह भी किया।उद्योग मंत्री ने इससे पूर्व नगर परिषद कार्यालय नालागढ़ का निरीक्षण किया और अध्यक्ष एवं पार्षदों से भेंट की। नगर परिषद अध्यक्ष ने उन्हें नालागढ़ नगर परिषद की आवश्यकताओं से अवगत करवाया।
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने इस अवसर पर कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समयबद्ध निदान सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

This image has an empty alt attribute; its file name is ttr-1.jpg


नगर परिषद की अध्यक्ष वन्दना एवं पार्षदगण, पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, कृषि उपज विपणन समिति सिरमौर के अध्यक्ष सीता राम, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक नालागढ़ के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, पी एण्ड जी बद्दी कम्पनी के प्लांट मैनेजर अनुज तथा जीनू , राउंड टेबल इंडिया के एरिया चेयरमेन अंतरप्रित सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अध्यापक व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!