शिमला,टीना ठाकुर:- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा मना रही सेवा पखवाड़ा, जयराम ठाकुर ने शिमला में की पीएम मोदी के जीवन और दस वर्षों के कार्यकाल से जुड़ी प्रदर्शनी का शुभारंभ बोले मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी घटनाओं और दस वर्षों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। एक छोटे परिवार से निकलकर देश के प्रधानमंत्री बनाना बड़ी बात हैं। जो भी लोग जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं वे पीएम मोदी के जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 15 दिनों तक भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। नरेंद्र मोदी आज दुनिया के लोकप्रिय नेता है। उनका हिमाचल से विशेष लगाव है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश से जब भी सहयोग मांगा है तो लगातार तीन बार चार सीटें प्रधानमंत्री की झोली में डाली है।