बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- प्रभु श्री राम जी के बताए रास्तों पर चलने पर मजबूर करता है श्री रामायण मंचन, अजय ठाकुर बंगाणा, उपमंडल बंगाणा का श्री राम नाटक क्लब हटली जो 66 वर्षो से लगातार शुद्ध रामायण मंचन करके जनता को प्रभु श्री राम जी की मर्यादा को दर्शा रहा है।

समाज को बेहतर बनाने पर मर्यादाओं को सीखने के लिए प्रेरित कर रहा हैं। राष्ट्रीय हयूमन राइट बिंग के यूथ अध्यक्ष एवम जिला ऊना भाजयुमो के सचिव अजय ठाकुर ने श्री राम नाटक कल्ब हटली में बतौर मुख्य तिथि शिरकत करने के बाद संबोधन में कहे। अजय ठाकुर ने कहा कि श्री रामायण मंचन आनंद लेने के लिए बल्कि शिक्षा का एक भंडार है। अपने बच्चो को ऐसा सक्षम बनाए। कि जब भी हमारे बच्चे किसी मंच को सांझा करें। तो श्री रामायण से संबंधित बातें करें। अजय ठाकुर ने कहा कि श्री राम नाटक क्लब और ऊंचाइयों को छुए। सदस्य और ज्यादा बेहतर अभिनय करें। यही हमारी शुभकामनाएं है। बही हटली कलामंच और अष्टमी के नवरात्रे पर माता सीता और रावण बाद में श्री हनुमान का संवाद हुआ। बाद में श्री हनुमान ने रावण की प्यारी अशोक वाटिका को उजाड़ा। रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मौत के घाट उतारा। बाद में मेघनाथ द्वारा हनुमान को बंदी बनाकर रावण दरबार में ले जाया गया। और श्री हनुमान द्वारा रावण को समझाया गया। लेकिन रावण ने समझने की बजाए श्री हनुमान की पूछ में आग लगा दी। श्री हनुमान ने रावण की सोने की लंका जला दी। बही हटली में प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य शिव कुमार शास्त्री और राज्य रैड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश सयोजिक सुरिंदर ठाकुर ने

भी शिरकत की। बही स्थानीय बीडी सी सदस्य एवम कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र रिंकू ने भी परिवार सहित हटली में शिरकत की। और कमेटी द्वारा सभी को समानित किया गया। बही अजय ठाकुर ने 5100 रुपए,शिव कुमार आचार्य ने 11000 रुपए और राजेंद्र रिंकू ने 7100 रुपए कल्ब को नकद राशि दान के रूप में प्रदान की। श्री हनुमान की भूमिका में विपन साजन, माता सीता की भूमिका में तरुण कौशल, रावण की भूमिका में संजय सोनी,विभीषण की भूमिका में सुरेंद्र राणा ,मेघनाथ की भूमिकाएं संदीप मोनू, मंत्री बागवान की भूमिका में अमन शर्मा, शुभम शर्मा,राकेश गामा ने अपना अभिनय दिया। इस मौके पर प्रधान मदन सोनी,संचालक विपन साजन,कमलदेव शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,राज कुमार,किशन देव शर्मा,राहुल शर्मा,विवेक सोनू रिवाड़, विवेकशील शर्मा, महिला बिंग अध्यक्षा ज्योति वर्जाता, हंसराज वर्जाता,अंकुश वर्जाता, आदित्य शर्मा, पूर्ण राणा, अजमेर सिंह, कुलदीप शर्मा, मदन गोपाल संसार चंद राणा आदि सभी सदस्यो ने अपनी सेवाए दी।