Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNurpurप्रसिद्ध श्रीबृजराज स्वामी मंदिर में करवा चौथ व्रत के अवसर पर संकीर्तन...

प्रसिद्ध श्रीबृजराज स्वामी मंदिर में करवा चौथ व्रत के अवसर पर संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का किया आयोजन

नूरपुर,भूषण शर्मा:-नूरपुर में प्रसिद्ध श्रीबृजराज स्वामी मंदिर में करवा चौथ व्रत के अवसर पर संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का किया आयोजन सुबह से सभी सुहागिन महिलाएं प्रभु श्रीकृष्ण श्रीबांके बिहारी जी से आशिर्वाद लेने पहुंचना हुई श्रीबृजराज स्वामी मंदिर में आज नगरवासियों के साथ-साथ पंजाव अमृतसर,ऊना, चंडीगढ़ से भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे

नूरपुर में श्रीबृजराज स्वामी मंदिर में करवा चौथ व्रत के अवसर पर संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मन्दिर में सुबह से सभी सुहागिन महिलाएं प्रभु श्रीकृष्ण श्रीबांके बिहारी जी से आशिर्वाद लेने पहुंचना शुरू हो गई थी! श्रीबृजराज स्वामी मंदिर में आज नगरवासियों के साथ-साथ पंजाव अमृतसर,ऊना, चंडीगढ़ से भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे ।आज भजन-कीर्तन के दौरान ऊना चंडीगढ़ से आए श्रद्धालु ने भी प्रभु श्रीकृष्ण की चरणों में भजन गा कर अपनी हाजरी लगाई। मन्दिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मन्दिर पुजारी पंडित राजकुमार ने कहा कि करक चतुर्थी को सभी सुहागन स्त्रिया करवा चौथ का निर्जल व्रत रखती है! अन्न ग्रहण नहीं करती है! किसी भी प्रकार का मिष्ठान ग्रहण नहीं करती हैं!रात को जब चन्द्रमा उदय होता है सर्व प्रथम उसकी पूजा करके अपने पति द्वारा व्रत पूरा करती है! व्रत से एक दिन पहले सभी सुहागन महिलाएं रात के समय एक दूसरे के घर जाकर जो व्रत की समाग्री होती है उसे बांटती है! इस व्रत का मुख्य उद्देश्य सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु, स्वास्थ्य की कामना करती है! भगवान नारायण जी की कृपा से सभी सुहागनियो का व्रत सफल होता है!

श्रद्धालु रविन्द्र वासुदेव ने कहा कि यहां आकर मन बहुत खुश हैं! हम यहां पहली बार आए हैं और इस मन्दिर के बारे में बहुत बार सुना था! यहां आकर हम धन्य हो गए और यहां आज करवा चौथ के अवसर पर भजन गाने का मौका मिला! मैं अपने रिस्तेदार के साथ यहां आया हूं! वह यहां डीएफओ है! आज बहुत ही अच्छा लग रहा हैं!यहां से जाने का मन नहीं कर रहा है! मैं चंडीगढ़ हिन्दोस्तान टाइम्स में स्पेशल कोरसपोडन्स हू!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!