ब्यूरो रिपोर्ट:-प्राकृतिक आपदाओं से केसे निपटा जाए इसको लेकर स्कूली बच्चों ने किया जागरूक।पच्छाद के कंगार धरयार स्कूली छात्रों ने मॉडल बनाकर दिया संदेश
आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग के चलते भूकंप तथा बादल फटने जैसी घटनाएं तेज हो गई हैं जिसको लेकर कहीं न कहीं सरकार, वैज्ञानिक इन घटनाओं से बचाव को लेकर चिंतित हैं इन प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए आम व्यक्ति भी जरूर सोचता है इसी को मद्देनजर रखते हुए पच्छाद के कंगार धरयार स्कूली छात्रों ने भी एक मॉडल त्यार कर इन प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए एक मॉडल त्यार किया हैं जिसमे घर बनाते समय व्यक्ति को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। जिसमे प्राकृतिक घटनाओं जो जीवन, संपत्ति और पर्यावरण को खतरे में डाल सकती है। प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए भवन निर्माण में बरतने वाली सावधानियों जिसमे फाउंडेशन से लेकर छत डालने तक के बारे में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगर धरयार के छात्र छात्राओं द्वारा संदेश देकर लोगो के जीवन को बचाने का संदेश दिया है।