बंगाणा: जोगिंद्र देव आर्य:-पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में ‘प्रयास संस्था’ के सहयोग से आयोजित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा प्राथमिक पाठशाला मुच्छाली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 30 नन्हे-मुन्ने बच्चों और 40 अन्य लोगों के हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की निशुल्क जांच की गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाना है।कार्यक्रम में डॉ. अंशु और लैब टेक्नीशियन रितु शेखर ने जांच प्रक्रिया का संचालन किया। स्थानीय उप प्रधान अजय शर्मा, अध्यापक उमा देवी, पंकज कुमार, बीना देवी, सुषमा देवी, और राजरानी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, जिससे लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ी है।