कुरुक्षेत्र, अश्विनी वालिया:-प्रेरणा वृद्धाश्रम में मनाया गया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का हुआ सम्मान
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गों ने की खूब मस्ती व नाच गानाअपनों द्वारा नकारे गए एवं घरों से निकाले गए बुजुर्गों को आश्रय देने वाले धर्मनगरी के प्रेरणा वृद्धाश्रम में हर त्यौहार एवं उत्सव की भांति विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस भी उत्साह के साथ मनाया गया। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रेरणा के सदस्यों के साथ कई नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। इस मौके पर जब बुजुर्गों को सम्मानित किया गया तो उनकी आंखें नम थी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। जिन में बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था। बुजुर्गों ने युवाओं से भी बढ़ कर खूब मस्ती की व नाच गाना किया।
संस्था की अध्यक्षा रेनू खुंगर ने कार्यक्रम में बुजुर्गों के सम्मान के उपरांत बढ़ते प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की तो बुजुगों ने कहा कि घटते पेड़ वातावरण के लिए खतरा बने हैं। सभी प्रेरणा सदस्यों और वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ वृक्षों की रक्षा करने का भी प्रण लिया। डा. सिंगला ने बताया कि सभी ने शपथ ली कि हम कभी किसी हरे भरे पेड़ को कटने नहीं देंगे। इस मौके पर बुजुर्गों ने प्रेरणा के सदस्यों के साथ पेड़ों की पूजा अर्चना भी की।
संस्था की अध्यक्षा रेनू खुंगर ने बताया कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों ने खुल कर दिल की बातें सांझा की। सभी बुजुर्ग इस बात चिंतित नजर आए कि आजकल के युवाओं को न जाने क्या हो गया है तथा वे बुजुर्गों का सम्मान व प्रेम नहीं करते हैं। उन्हें लगता है शायद वह कभी वृद्ध ही नहीं होंगे। इसलिए वह अपने माता-पिता तथा दादा दादी का सम्मान व सेवा नहीं करते हैं। इसी अवसर वृद्धाश्रम की क्षमा मल्होत्रा ने कहा कि सरकार को ऐसे प्रयास करने चाहिए कि वृद्धों की जो इलाज इत्यादि संबंधी समस्याएं हैं उन्हें घर द्वार पर जाकर हल किया जाना चाहिए। वृद्धा सीता रानी कहा कि वृद्धाश्रम में उन्हें ऐसा प्रेम व सम्मान मिला कि अपनों की याद ही नहीं आती है।
इस अवसर पर कश्मीरी लाल जैन, शकुंतला देवी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के श्रीवास्तव इत्यादि सहित सभी बुजुर्गों ने अपने दिल की भावनाएं रखी। संस्था की अध्यक्षा रेनू खुंगर ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान के साथ पर्यावरण को बचाने का प्रण उनकी संस्था ने लिया है। डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि प्रेरणा के बुजुर्गों को विभिन्न स्कूलों से संपर्क कर जोड़ा जाएगा। जिससे उनके अनुभवों का आज के बच्चे लाभ उठा सकें। डा. सिंगला ने कहा कि ये बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं और ये धरा पर भगवान का रूप हैं। इसलिए हम सदा यह प्रयास करेंगे कि यहां प्रेरणा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग हमेशा सुखी रहें और जीवन में इनको कभी कोई कष्ट ना आए। कार्यक्रम में उषा सच्चर, बलविंदर कौर, सरला, शकुंतला, सुरक्षा, चरणजीत, अश्विनी, जोगिंदर, चंद्रकांत डी. ठक्कर, पंकज मेहता व विजय अग्रवाल इत्यादि भी शामिल हुए।