जवाली,राजेश कतनौरिया:-विकास खण्ड फतेहपुर की पँचायत बरोट की महिला प्रधान नीलम कुमारी को जिला पंचायत अधिकारी द्बारा निलंबित कर दिया गया है ।
विभागीय जानकारी अनुसार निलंबित की गई महिला प्रधान पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने के साथ ही अन्य कई तरह के आरोप लगे थे ।
जिस पर बीडीओ ऑफिस फतेहपुर की तरफ से जांच करने उपरांत जिला पंचायत अधिकारी द्बारा अपने पद की शक्तियों का प्रयोग करते हुए,
उक्त प्रधान को निलंबित किया है । वहीं उनके निलंबन दौरान प्रधान की शक्तियां उपप्रधान को सौंपी गई हैं।