जवाली,राजेश कतनौरिया:-उपरोजगार कार्यलय फतेहपुर में 28 सिंतम्बर को सिक्युरिटी गार्ड के 200 पदों के लिए इंटरब्यू आयोजित किये जा रहे हैं ।
इस बारे गुरुवार को जानकारी देते हुए कार्यलय प्रभारी बीरेंद्र डोगरा ने बताया सिस इंडिया कम्पनी बिलासपुर द्बारा रखे गए इंटरब्यू में 19 वर्ष से 45 वर्ष के पुरुष अभियार्थी हिस्सा ले सकते हैं ।बताया इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रहेगी ।तो वहीं इंटरब्यू से पूर्व ऑनलाइन आबेदन करना अनिवार्य रहेगा बताया इंटरब्यू में सिलेक्ट होने बाले अभ्यार्थियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी ।उसके बाद उन्हें नॉकरी पर रखा जाएगा ।बताया इंटरब्यू 28 सिंतम्बर सुबह 11 बजे शुरू होगा ।कहा इंटरब्यू में हिस्सा लेने बाले अभ्यार्थियों को अपने साथ अपने असली प्रमाण पत्र रखने होंगे ।