बंगाणा (जोगिंद्र देव आर्य):-कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने मंगलवार को उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोह के 40 छात्रों को तीन दिवसीय भ्रमण पर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को हरी झंडी दिखाई। स्कूल प्रवक्ता संजय सिंह के अनुसार, इस भ्रमण के दौरान छात्र आनंदपुर साहिब, पैंटा साहिब, ऋषिकेश, हरिद्वार और कुरुक्षेत्र के धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे। विधायक विवेक शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल के टूर कार्यक्रम से छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि खेलकूद और हमारे सांस्कृतिक धरोहरों का भी ज्ञान प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और हमारे पौराणिक धार्मिक स्थलों का ज्ञान भी जरूरी है, क्योंकि यही हमारी धार्मिक संस्कृति की जड़ें हैं। विवेक शर्मा ने बताया कि उन्होंने कुटलैहड़ के सभी स्कूलों के वार्षिक समारोह में स्कूल स्टाफ को निर्देश दिए थे कि वे बच्चों को हिमाचल और बाहरी राज्यों में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर भेजें और उन्हें हर प्रकार की शिक्षा और सांस्कृतिक ज्ञान प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त होना चाहिए। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीश कुमार वैंस, दिनेश खत्री, देसराज मोदगिल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।