बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :- सदाशिव फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसाइटी बंगाणा के सौजन्य से आज पौधारोपण किया गया। मां के नाम पेड़ कार्यक्रम के तहत आज सब समिति द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर सदस्य फार्मर प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव सोसाइटी सोसाइटी के अध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य, सचिव भूपेश, सदस्य विशाल भारती, नितिन,अनु वाला, सीमा शर्मा किसान यशवीर, तृप्ता देवी, गुरदेव सिंह, समेत अन्य उपस्थित रहे