बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- उपमंडल बंगाणा के बाबा गरीब नाथ मंदिर मुच्छाली के सौजन्य से इस वर्ष भी 47 श्रद्धालुओं का समूह दक्षिण भारत के धार्मिक और पर्यटक स्थलों के भ्रमण पर गया। मंदिर प्रबंधक सुभाष शर्मा ने बताया कि इस यात्रा में श्रद्धालुओं को ऊटी, कोयंबटूर, आदियोगी, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरई जैसे प्रसिद्ध स्थलों के दर्शन करवाए गए। भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने ऊटी की नीलगिरी की पहाड़ियों और चाय के बागानों की खूबसूरती का आनंद लिया। कोयंबटूर में टेक्सटाइल उद्योगों का अवलोकन किया गया।
इसके अलावा रामेश्वरम के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों, कन्याकुमारी के सुंदर समुद्र तट और मदुरई के प्राचीन मंदिरों का भी दौरा किया गया।इस यात्रा में सुमन लता, अजय शर्मा, सुरेश कुमार, राजकुमार, देव चंद्र चौहान, उर्वशी, चिरंजी लाल, बलराज शर्मा, रानी शर्मा और कुलदीप समेत अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। सभी ने इस यात्रा को यादगार बताया और बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रबंधन का धन्यवाद किया। यह वार्षिक यात्रा न केवल धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करती है बल्कि लोगों को दक्षिण भारत की संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से जानने का भी मौका देती है।