बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ मा०विद्यालय थाना कलां में खंड स्तरीय जिला आपदा प्रबंधन ऊना के बंगाणा खण्ड के विभिन्न स्कूलों के ने सुरक्षित निमार्ण विषय पर मॉडल की प्रदशर्नी आयोजन किया गया ।
जिसमें कनिष्ठ वर्ग में 08 स्कूलो वरिष्ठ 15 स्कूलों ने भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम की खंड विकास अधिकारी बंगाणा सुशील कुमार ने अध्यक्षता की तथा ग्राम पंचायत थाना कलां की प्रधान श्रीमती सरोज कुमारी विशेष रूप उपस्थित रहीं।
नियार्णय मण्डल में हिमांशु , अभिषेक , प्रवक्ता वलविंदर कुमार, प्रधानाचार्य संजीव पराशर, स्थानीय विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर स्थानीय टीम इन्चार्ज उपस्थित रहे बरिष्ठ वर्ग में थाना कलां ने प्रथम स्थान, मंदली ने द्वितीय स्थान बौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में पिपलू प्रथम, घरबासडा ने द्वितीय तथा धनेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।