Saturday, January 25, 2025
Google search engine
HomeBANGANAबंगाणा पुलिस ने नाके पर पकड़ी 576 अवैध देसी शराब

बंगाणा पुलिस ने नाके पर पकड़ी 576 अवैध देसी शराब

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:बंगाणा पुलिस ने नाके पर पकड़ी 576 अवैध देसी शराब,बही धुंधला में पकड़ी 49 बोतल चंडीगढ़ ब्रांड,मामला दर्ज कुटलैहड़ में अवैध शराब की ज्यादा हो रही खपत, चंडीगढ़ से आती है अवैध शराब,उपमंडल बंगाणा में थाना बंगाणा पुलिस को अवैध शराब के जखीरा पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें कि धुंधला क्षेत्र में पुलिस बंगाणा ने एक स्टोर से 49 चंडीगढ़ ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद की हैं। और नाके के दौरान हमीरपुर ट्रक चालक के ट्रक से 576 देसी शराब की बोलते बरामद हुई है।

दोनो अवैध शराब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस से जांच शुरू कर दी है। थाना बंगाणा के थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात बंगाणा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकेश कुमार, जो धुंधला का निवासी है। उसके गोदाम से 49 बोतल चंडीगढ़ ब्रांड की पकड़ी है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन शराब की बोतलों का स्रोत क्या है और क्या यह कोई अवैध व्यापार से संबंधित है। बही उपमंडल बंगाणा में पुलिस ने देर रात नाके के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस टीम, जिसका नेतृत्व एएसआई विनोद कर रहे थे, ने डुमखर में एक ट्रक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से 576 देसी शराब की बोतलें बरामद हुईं। यह ट्रक ऊना से बिलासपुर की ओर जा रहा था। ट्रक चालक की पहचान दौलत राम, सुपुत्र चंद राम, निवासी गांव एवं डाकघर रानीकोटला, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर कड़ी चोट की गई है, और पुलिस टीम को सराहनीय सफलता मिली है। ज्ञात रहे उपमंडल बंगाणा में दिन प्रतिदिन अवैध शराब का गोरखधंधा बढ़ता जा रहा है। ओर चंडीगढ़ की शराब सस्ते डंपर बिक रही है। हालांकि बंगाणा पुलिस समय समय पर नाके के दौरान या फिर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान अवैध शराब का जखीरा पकड़ रही है। लेकिन भी उपमंडल बंगाणा में अवैध शराब पर अंकुश नहीं लग रहा है। बंगाणा के ठेकों पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा रेट पर बिक रही शराब,

बता दें कि उपमंडल बंगाणा में ठेकों पर शराब महंगे दाम पर बिक रही है। ओर निर्धारित मूल्य से डेढ़ सौ से ज्यादा पैसे लेकर शराब दी जा रही है। ओर शराब पीने वाले लोग अवैध शराबियों से शराब लेकर सेवन कर रहे हैं। जहां निर्धारित मूल्य से सौ से डेढ़ सौ रुपए कम लेकिन यह अवैध शराब का धंधा करने वाले कमाई के साथ काम कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!