Sunday, March 16, 2025
Google search engine
HomeBANGANAबंगाणा में हुआ जिला स्तरीय थ्रो बॉल टीम का ट्रायल

बंगाणा में हुआ जिला स्तरीय थ्रो बॉल टीम का ट्रायल

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-बंगाणा में हुआ जिला स्तरीय थ्रो बॉल टीम का ट्रायल,तहसीलदार बंगाणा अमित ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दी सलाह,पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में करें युवा सहभागिता: अमित शर्मा,थ्रोबॉल हिमाचल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से बुद्धवार को आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में जिला स्तरीय टीम के चयन हेतू ट्रायल हुआ । इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में तहसीलदार बंगाणा अमित शर्मा ने शिरकत की, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा समन्वयक प्रदीप कुमार ने की।


इस थ्रो बॉल ट्रायल में जिला के 117 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बंगाणा तहसीलदार अमित शर्मा ने प्रदेश थ्रो बॉल चेरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव जोगेंद्र देव आर्य की जमकर तारीफ की। अमित शर्मा ने कहा कि युवाओं को खेल प्रतिभा से जोड़कर नशे से दूर रखना और पढ़ाई के साथ खेलों में अपनी प्रतिभागिता देना अच्छा निर्णय है। क्योंकि खेलों से मानसिकता दूर होकर बच्चे एकाग्रता से पढ़ाई ओर जीवन को सार्थक बना सकते हैं। अमित शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में बच्चो की सहभागिता जरूरी है। ताकि युवा नशे से दूर रहकर जीवन को सार्थक बना सके। थ्रोबाल के महासचिव जोगिंद्र देव आर्य ने बताया कि जिला और राज्यस्तर पर अब्बल रहे खिलाडी मध्य प्रदेश के इंदौर में आठ से ग्यारह दिसंबर तक होने वा ली राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगता में हिस्सा लेंगे । आर्य ने कहा कि हिमाचल थ्रो बॉल टीम में 15 खिलाड़ी चयनित किए जाते हैं। ताकि एक खिलाड़ी के साथ एक स्पेयर खिलाड़ी साथ रहे। जोगेंद्र देव आर्य ने कहा कि हिमाचल में थ्रो बॉल हिमाचल चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन हो चुकी है।आर्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं

को नशे से दूर रखना और समाज को नशा मुक्त बनाकर युवाओं का भविष्य उज्ज्वल करना है। क्योंकि वर्तमान समय में समाज को कुछ नशाखोर नशे के दलदल में युवाओं को धकेल रहे हैं। जो एक चिंता का विषय है । इस मौके पर थ्रो बॉल हिमाचल के अध्यक्ष अमन शर्मा, महासचिव् जोगेंद्र देव आर्य, अक्षय शर्मा, राकेश राणा नरेश कुमार, जिला ऊना की सचिव इंदूवाला,प्रवीण कुमार, सुमित समेत अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!