बंगाना,जोगिंद्र देव आर्य:-बंगाना कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया
युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार नेहरू युवा केन्द्र ऊना एवम एनएसएस यूनिट व ए वीबीपी कॉलेज बंगाणा के सँयुक्त तत्ववधान में कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नेहरू युवा केन्द्र ऊना के जिला युवा अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वंयसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे मे विस्तार से समझाया गया। इसके बाद छात्रों ने कॉलेज कैंपस में एक स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम मे कॉलेज ए
न एस एस कार्यक्रम अधिकारी सिकंदर नेगी, नेहरू युवा केंद्र के सहायक रतन लाल, अक्षय शर्मा एवं बंगाणा कॉलेज के 40 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।