Friday, September 13, 2024
Google search engine
Homebaddiबद्दी पुलिस का बड़ा प्रहार चिट्टा माफिया के किंगपिन पर शिकंजा:-अंतरराज्यीय तस्कर...

बद्दी पुलिस का बड़ा प्रहार चिट्टा माफिया के किंगपिन पर शिकंजा:-अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बद्दी ,सावस्तिक गौतम :-बद्दी पुलिस का बड़ा प्रहार: चिट्टा माफिया के किंगपिन पर शिकंजा, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

एस पी बद्दी की सख्त कार्रवाई ने हेरोइन तस्करी नेटवर्क में खलबली मचा दी है। बद्दी पुलिस के एक्स सेल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप जट्ट (पुत्र श्री सीता राम) को 12 ग्राम चिट्टा के साथ मोटरसाइकिल पर ट्रक यूनियन, नालागढ़ से गिरफ्तार किया गया। संदीप जट्ट नशे के अवैध कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें जिला रूपनगर, पंजाब में 300 ग्राम चिट्टा के साथ एनडीपीएस का मामला दर्ज है। केवल 10वीं पास होने के बावजूद, संदीप ने चिट्टा तस्करी में अपनी पहचान बना रखी थी।
बद्दी पुलिस नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मामले में की गई सख्त कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि बद्दी पुलिस नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है।

इसके साथ ही, पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि चिट्टा माफिया द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की जड़ तक पहुँचने के लिए आर्थिक जांच भी की जाएगी, जिससे उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। यह ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले साइकोट्रोपिक टैबलेट्स से जुड़े एक मामले में बद्दी पुलिस ने 22 लाख रुपये की बैंक खातों को फ्रीज़ किया था।

एस पी बद्दी पुलिस जिला इलमा अफरोज आई पी एस को नशे के माफियाओं से मुक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!