Thursday, September 19, 2024
Google search engine
Homebaddiबद्दी,0 गांजा हत्या मामले में 14वां आरोपी गिरफ्तार

बद्दी,0 गांजा हत्या मामले में 14वां आरोपी गिरफ्तार

बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-बद्दी गांजा हत्या मामले में 14वां आरोपी गिरफ्तार: 8वीं पास फेल राहुल हैप्पी, कसौली से पकड़ा गया राहुल @ हैप्पी, पुत्र स्वर्गीय श्री सुरेंदर, निवासी वार्ड नं. 01,28 वर्ष, जो केवल 8वीं कक्षा तक पढ़ा था और स्कूल में फेल हुआ था, को कसौली, से गिरफ्तार किया गया है। उसके पिता का देहांत उसके बचपन में ही हो गया था।

वह थाना बद्दी में दर्ज एफआईआर संख्या 207/24 मामले में वांछित था। उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दाढ़ी और लंबे बालों वाले युवक की तस्वीर देखी जा सकती है। राहुल को टैटू बनाने का शौक है और उसने अपने दोनों बाजुओं और हाथों पर बड़े टैटू बनवा रखे हैं। इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी बद्दी अपराधियों को न्याय के कठघरे तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!