बद्दी स्वस्तिक गौतम:- नगर परिषद की लापरवाही जनता पर भारी बरसात का पानी लोगों की दुकानों व घरों में घुसा: लाखों का नुकसान बददी के पत्रकार सतीश जैन की दुकान हुई जलमग्न, न्यू टाउन सिक्राका चौक रा स्ता कीचड से सना
बरसात की बारिश ने लोनि विभाग व नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी। बददी साई मार्ग को बनाने के लिए जो योजना व प्लान बनाया वो पूरी तरह फेल हो गया। सामान्य शहरी जल निकासी की उचित व्यवस्था तो विभाग नहीं कर पाया उल्टे उनके पास बरसाती पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। पहला मसला बददी साई रोड पर नाली बंद पड़ी है जिससे पत्रकार सतीश जैन,वीनाशर्मा,राम लाल,फौजी की दुकानों व घरों घरों में पानी चला गया दुकानें लबालब हो गई। वहीं पानी की उचित निकासी न होने से दीवार को भी नुक्सान पहुंचा है व इनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नप अभी तक नालियां ही सही नहीं बना पाया जिससे कालोनियों में भी पानी घुस रहा है।
यहां जल निकासी का कोई प्रावधान नहीं है। मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डा रणेश राणा व शांति गौतम ने कहा कि नगर परिषद का बिल्कुल भी ध्यान जल निकासी की तरफ नहीं है। कुछ पानी नाले में जा सकता है लेकिन विभाग को जब भी पूछो तो यही कहा जाता है हमारे पास जो ड्राईंग है उसी के अनुसार काम करेंगे। यहां पर रिटेनिंग वाला व नाला बनाने का प्रावधान नहीं है । इसका अलग से टेंडर होगा। लोगो ने दीवार जालियां बनाकर नालियों को बंद कर दिया जिससे लोगों के दुकानों व घरों में पानी घुसा। साई रोड पर बरसाती पानी निकासी न होने से लोगों के लिए सिरदर्द बन रहा,पत्रकार की दुकान में घुसा पानी दिखाते हुए