शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज बांग्लादेश को चावल भेजने के भारत सरकार के निर्णय का तीव्र विरोध करते हुए एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि हम सनातन के मानने वाले एक स्वाभिमानविहीन व्यापारी कौम हैं।अगर हमारे लिए व्यापार का कोई अवसर आता है तो हमारे लिए अपने मंदिरों,अपने मठों,अपनी बहन बेटियों का सम्मान और अपने धर्म बंधुओं के प्राणों की कोई अहमियत नहीं है।
दुनिया के किसी भी स्वाभिमानी देश या कौम के लिए यह संभव नहीं हो सकता कि अपने लोगों के इस तरह के घृणित नरसंहार के बाद भी किसी तरह के रिश्ते नरसंहार करने वालों के साथ रखे जाए पर यह सब हम सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओ पर लागू नहीं होते।पर एक बात सभी हिंदुओ को समझ लेनी चाहिए कि जब हम अपने धर्मबंधुओं की लाशों और उनकी बहन बेटियों की दुर्गति पर व्यापार कर रहे हैं तो एक दिन यह कार्य हमारे साथ भी जरूर होगा क्योंकि मां और महादेव ऐसी नीचता के लिए हमें कभी क्षमा नहीं करेंगे।