बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- उपमंडल बंगाणा के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर राजली लठियानी में 9 फरवरी को होने वाला वार्षिक विशाल जागरण स्थगित कर दिया गया है। मंदिर के प्रमुख पुजारी और बाबा बालक नाथ के प्रसिद्ध सेवक बाबा पिंटू जी ने बताया कि बीते लंबे समय से बाबा बालक नाथ मंदिर राजली लठियानी में 9 फरवरी को विशाल जागरण और 10 फरवरी को विशाल भंडारा आयोजित किया जाता था,
लेकिन इस वर्ष परिवारिक परिस्थितियों के कारण इन कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। आगे बाबा जी के आदेशानुसार नई तिथि और समय निर्धारित किया जाएगा।