Saturday, October 12, 2024
Google search engine
HomeUna Newsबाबा भरथरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब खडड और पंजाब पुलिस के बीच खेला...

बाबा भरथरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब खडड और पंजाब पुलिस के बीच खेला गया :-एक बैटरन मैच

ऊना,ज्योति सयाल:-आज खडड फुटबॉल स्टेडियम में बाबा भरथरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब खडड का विधिवत रूप से नामकरण किया गया ।बाबा भरथरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब खडड और पंजाब पुलिस के बीच एक बैटरन मैच खेला गया ।इस मैच के मुख्य अतिथि पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डी एस पी सरदार दर्शन सिंह जी रहे।

उन्होंने क्लब के इस कार्यों की सराहना की भविष्य में यह क्लब बहुत तरक्की करें ऐसी शुभकामनाएं दी। इस मैदान से निकले खिलाड़ियों को भी याद किया। क्लब के प्रधान श्री नवीन दत्ता जी ने बाहर से आए हुए सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया ‌। इस मौके पर डी एफ ए के प्रधान श्री जितेंद्र सैनी जी, जनरल सेक्रेटरी श्री सुखविंदर सिंह सैनी जी, समाजसेवी श्री विकास डोगरा जी , शिवसेना के राज्य प्रवक्ता श्री जय दत्त जी सुरेश मान जी, मंगतराम जी ,क्लब के हेड कोच श्री जोगिंदर जी और उपनेश दत्ता जी, दिल्ली से आए गोलकीपर पलविंदर राकरा जी, संजय शर्मा जी, आर्मी से

रिटायर्ड कैप्टन सुनील कुमार जी, इसपुर ट्रक यूनियन के प्रधान पंकज दत्ता जी , मास्टर शशि पाल जी, अशोक कुमार जी ,खडड से विकास दत्त की, एन जीओ के प्रधान श्री चमन लाल जी ,अनूप बाली जी, संजय दत्त जी, प्रमोद दत्ता जी, स्कूल के सुपरिंटेंडेंट सुरेंद्र कुमार जी,फिजिकल एजुकेशन टीचर हरीश कुमार जी अभिषेक अग्निहोत्री जी ,अनीश दत्ता जी, राजेश राणा जी, संदीप दत्ता जी ,और गांव के व्यक्ति और खिलाड़ी मैदान में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!