दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:- गगरेट क्षेत्र की नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बार्ड नम्बर दो और छ: में बारिश के चलते रास्तो की हालत खस्ताहाल होने से लोगो को आने जाने में हो रही है |
बार्ड नम्बर छ: में जो रास्ता माता कुआ देवी मंदिर की ओर जाता है उस रास्ते का निर्माण लगभग छ: महीने पहले किया गया था लेकिन बारिश के चलते रास्ते में लगी पेवर टाईल उखड़ कर वह गई | स्थानीय निवासी मनमीत कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, यशपाल ने बताया कि यदि इस रास्ते का निर्माण सही ढंग से किया होता तो हल्की बारिश के चलते यह रास्ता न टूटता | उन्होंने रास्ते के निर्माण के लिए प्रयोग की गई निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये है | वही बार्ड नम्बर दो में आम रास्ता है |
उस रास्ते में लगी वजरी व् सीमेंट भी बारिश में उखड़ कर वह गया | इस वार्ड में प्रतिदिन आने जाने वाली स्कूल बसें तथा निजी वाहन इस रास्ते से गुजरते है | रास्ता टूटने की वजह से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | बार्ड नम्बर दो के स्थानीय निवासी राकेश कंवर, जुगल किशोर, साहिल, मनोज ठाकुर ने नगर पंचायत दौलतपुर चौक के पदाधिकारियों व् प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि इन रास्तो का निर्माण शीघ्र किया जाए |
इस बारे नगर पंचायत दौलतपुर चौक के अध्यक्ष धर्मजीत सिंह का कहना है कि दौलतपुर चौक में भारी बारिश के चलते रास्ते टूटे है | बरसात के बाद शीघ्र ही रास्तो का निर्माण किया जायेगा |नगर पंचायत दौलतपुर चौक के जेई अंकुश का कहना है कि रास्तो का निर्माण ठेकेदार के माध्यम से हुआ है | संबधित ठेकेदार को क्षतिग्रस्त रास्तों को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए जायेंगे |