अंब ,अविनाश चौहान :-
चूरूडू में पोषण के बारे में जागरूक किया अंब बाल विकास परियोजना अंब वृत्त चूरूडू के अंतर्गत ग्राम पंचायत चूरूडू के आंगनबाड़ी केंद्र चूरूडू -1 में सुपरवाइजर कुंता देवी की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में कुंता देवी द्वारा पोषण माह के पांच सूत्र, सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया प्रबंधन,डायरिया रोकथाम, स्वच्छता और विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई l इस शिविर में अलग-अलग व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई ,जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य विभाग डॉ. इति शर्मा, जिला कार्यक्रम कार्यालय उन्ना से वित्तीय साक्षरता मिशन शक्ति के अंतर्गत नवीन ठाकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय महिलाएं मौजूद रही l सुपरवाइजर कुंता देवी ने बताया कि 30 सितंबर तक पोषण के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l