अंब,अविनाश चौहान:-नंदपुर में पोषण के बारे में किया जागरूक बाल विकास परियोजना अंब वृत्त नंदपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठठल
के आंगनबाड़ी केंद्र ठठल -1 में सुपरवाइजर रंजना देवी की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में सांख्यिकी सहायक संदीप चौहान द्वारा पोषण माह के पांच सूत्र, सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया प्रबंधन,डायरिया रोकथाम, स्वच्छता और विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई l इस जागरूकता शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर शशी कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी अंब विजय कुमार, पंचायत प्रधान अमन ज्योति, आशा वर्कर खतीजा बेगम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मातूल कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय महिलाएं मौजूद रही l सुपरवाइजर रंजना देवी ने बताया कि 30 सितंबर तक पोषण के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l